#Chhara #Jhajjar #RoadAccident<br />झज्जर में सोमवार को सीजन के पहले घने कोहरे का असर देखने को मिला। एक सहकारी समिति की बस और ट्रक की टक्कर में करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 3 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। झज्जर सोनीपत मार्ग पर जब सहकारी समिति की बस सवारियां को लेकर झज्जर से सोनीपत की ओर जा रही थी।<br /><br />